भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि उपनेता बाला बच्चन सहित कांग्रेस विधायक और मैंने स्वयं सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से विस्थापित हो रहें लाखों परिवारों के मुद्दे पर पहले दिन से ही सदन में चर्चा करने का आग्रह किया था। आज जब इस मुद्दे को सदन में उठाया गया तो सत्ता पक्ष ने विस्थापितों के मुद्दे पर चर्चा कराने से भाजपा विधायकों एवं मंत्रियों ने विपक्ष को बोलने नहीं दिया एवं चर्चा के लिए साफ इंकार कर दिया। उन्होंने सदन में तानाशाहपूर्ण रवैया अपनाते हुए सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर मध्यप्रदेश के हितों की अनदेखी कर गुजरात सरकार को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे मुख्यमंत्री का प्रदेश के प्रति प्रेम और विकास के दावों की कलई खुलती है। उन्हें मध्यप्रदेश के विकास की कितनी चिंता है इसका पता भी चलता है। वे इस प्रदेश के लाखों विस्थापितों के जीवन को अंधकारमय बना रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगले तीन दिनों में विधानसभा में सरदार सरोवर के साथ ही प्याज और दाल खरीदी में हो रहे व्यापक पैमाने पर घोटाले, मंदसौर में किसानों पर हुए गोलीकांड के बाद आंदोलन को बदनाम करने के लिए दर्ज की गई फर्जी एफआईआर, व्यापमं महाघोटाले के बाद हाल ही में हुई जेलप्रहरी भर्ती परीक्षा में घोटाला और कानून व्यवस्था के मामले में सरकार से जवाब चाहती थी एवं इस चर्चा चाहती थी। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार इन मुद्दों पर सदन में इसलिए चर्चा नहीं कराना चाहती कि इससे उसका किसान विरोधी, जनविरोधी और भ्रष्ट चेहरा बेनकाब होता। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब जनता के बीच जाकर इन मुद्दों पर चर्चा करेगी और सरकार की असलियत बताएगी।