भोपाल ( ईन्यूज एमपी )मध्यप्रदेश के मुरैना मे एक बार फिर एक व्यापम के आरोपी नेआत्महत्या कर ली है । जानकारी के मुताविक महाराजपुर गांव निवासी प्रवीण यादव ने अपने घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है श्री यादव को 2008 मे चिकित्सा शिक्षा में चयन मामले में 2012 में व्यापम का आरोपी वनाया गया था । इनका मामला जबलपुर मे चल रहा था जो चार वर्षो से तेल का मील चला रहा था । परिजनों ने आरोप लगाया है कि मामले को लेकर वह परेशान था मामले की पड़ताल सिविल लाईन थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही है ।