मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जिले के पहाडगढ विकास खण्ड मुख्यालय और कन्हार ग्राम पंचायत में पहुचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 9 अधिकारी/कर्मचारियों, 4 पटवारियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं वेतन काटने के निर्देश दिये। भ्रमण के समय एसडीएम जौरा प्रदीप बाकना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा आज पहाडगढ जनपद का औचक निरीक्षण किया, जिसमें प्रदीप कुशवाह सहायक लेखा अधिकारी, नीरज श्रीवास्तव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी और सहायक यंत्री एन एस पाण्डोरिया अनुपस्थित पाये गये। पांडोरिया से दूरभाष पर चर्चा की तो बताया कि मैं ग्वालियर हूं। इस पर कलेक्टर ने उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं 2-2 दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिये। 1.कलेक्टर द्वारा पहाडगढ मुख्यालय पर पटवारियों की बैठक ली जिसमें 4 पटवारी अनुपस्थित पाये गए। जिनमें पुरूषोत्तम सिकरवार, मनोज पाराशर, जितेन्द्र अवस्थी और जबरसिंह यादव के 3-3 दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए। वही पटवारियो द्वारा नामांतरण, पंजी में कोई दस्तावेज अतिक्रमण पंजी आदि नही बनाई गई थी एवं किसी भी पटवारी द्वारा रकवा एवं नक्शा आदि की जानकारी नही दे सके। 2.कलेक्टर द्वारा पहाडगढ चिकित्सालय का निरीक्षण किया जिसमें व्यवस्थाए अच्छी मिली उन्हाने प्रशंन्नता जाहिर की इसके साथ ही एनआरसी केन्द्र में 10 सीटों के अगेस्ट मात्र 4 बच्चे पाये गए। 3.कलेक्टर ने जनसुनवाई में बाबूलाल जाटव को आज ही प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किस्त जारी कराई। 4.वही पहाडगढ निवासी रामदुलारी को सीएम आवास में प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। 5.कलेक्टर द्वारा सीडीपीओ कार्यालय पहाडगढ का निरीक्षण किया जिसमें 4 सुपरवाईजरो से दूरभाष पर संपर्क नही हो पाया, दो सुपरवाईजरो से चर्चा की जिसमें माह की भ्रमण डायरी प्रस्तुत नही कर पाई इस पर उन्होने 6 सुपरवाईजरो के 3-3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। 6.कलेक्टर द्वारा कन्हार मा.विद्यालय का निरीक्षण किया विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक पाये गए जिनमें से हाइस्कूल में स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा जौरा के समीप अवैध रूप से पत्थर का व्यापार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं साढे 11 लाख रूपये का पत्थर राजसात करने के निर्देश खनिज अधिकारी श्री शर्मा को दिए। जिनका पत्थर राजसात किया है उनमें मोनू सिकरवार, नरेन्द्र गुर्जर और भारतेन्द्र सिकरवार के अवैध पत्थर पाये गए है।