enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया छात्रावासों का निरीक्षण, देखीं व्यवस्थायें

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया छात्रावासों का निरीक्षण, देखीं व्यवस्थायें

कटनी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ने मंगलवार को छात्रावासों का निरीक्षण किया। वहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रावास में रह रहे बच्चों से चर्चा की। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं शासकीय उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देशित किया कि छात्रावास में रह रहे छात्रों को समय पर नाश्ता एवं भोजन दिया जाये। साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था हो एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहे, इसका विशेष ध्यान रखें।

Share:

Leave a Comment