अशोकनगर(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदूषण मुक्त समाज के लिए पर्यावरण की रक्षा करना अति आवश्यक है। इसकी रक्षा करने का दायित्व हम सभी का है। लोगों को जागरूक करने एवं प्रदूषण से मुक्ति पाने का संदेश वाहन का उपयोग न करके नागरिकों को दे सकते है। यह बात मंगलवार को कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद ने सप्ताह में एक दिन प्रति मंगलवार वाहन का उपयोग न करते हुए अपने बंगले से कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन तक पैदल चलकर कार्यालय पहुचने के पश्चात कही। कलेक्टर ने कहा कि प्रति सप्ताह जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का उपयोग न करते हुए पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे।