भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- गत 29 एवं 30 जून 2017 को शालाओं में बच्चों की मुलभूत दक्षता का आंकलन करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश कर लिए गए बेसलाइन टेस्ट का सभी जन शिक्षकों द्वारा शाला स्तर पर सत्यापन कराने के आदेश जारी किये हैं। सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जनशिक्षक पहुंच कर बच्चों का शिक्षकों द्वारा लिया गया बेसलाइन टेस्ट का निर्धारित प्रपत्र पर परीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बेसलाईन टेस्ट लेकर शिक्षको को शालाओं में मूलभूत दक्षताओं की क्लास लगाकर 31जुलाई तक उनकी शैक्षणिक कमजोरी को दूर करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद अगस्त माह में बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि जानने हेतु एंडलाइन टेस्ट लिया जायेगा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार शालाओं का सत्यापन कार्य 5 अगस्त तक सभी जनशिक्षकों द्वारा किया जायेगा। सत्यापन कार्य की गुणवत्ता की जाँच राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा रेंडमली शालाओं का चयन कर जिला स्तरीय दल द्वारा की जाएगी। बेस लाइन टेस्ट एवं एंड लाइन टेस्ट की डाटा एंट्री का कार्य ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल पर कराया जायेगा।