भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश खाद्य आयोग के नवनियुक्त सदस्य किशोर खण्डेलवाल ने आज दोपहर में सतपुड़ा भवन स्थित आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। ऊर्जा मंत्री पारस जैन, खाद्य आयोग के अध्यक्ष आर.के. स्वाई, विधायक डॉ. मोहन यादव एवं खाद्य आयुक्त विवेक पोरवाल विशेष रूप से अपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष कर्मचारी संघ रमेश शर्मा पूर्व विधायक शिवा कोटवानी, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।