भिंड(ईन्यूज़ एमपी)- राष्ट्रीय राजमार्ग 92 एक बस और डम्फर की आपसी भिडंत हो गयी| इस घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी व तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयीं| ये सभी लोग दर्शन के लिये दंदरौआ हनुमान मंदिर जा रहे थे| यह घटना भिंड जिले के मेहगांव थानान्तर्गत गिजोर्रागावं के पास घटी | घटना में घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है|