मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के कैलारस थानांतर्गत बंगस मोहल्ले में हथियारबंद चोरों ने तीन घरों से लगभग 1 लाख के माल की चोरी की। चोरी की खबर लगते ही जब मोहल्ले के लोगों ने चोरों का विरोध किया तो हथियारबंद चोर फायरिंग करके वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र के लोग दहशत में है।