enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिमी एनकाउंट मामले में सुप्रीम कोर्ट का केंद्र व मध्‍यप्रदेश सरकार को नोटिस..

सिमी एनकाउंट मामले में सुप्रीम कोर्ट का केंद्र व मध्‍यप्रदेश सरकार को नोटिस..

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और मध्‍यप्रदेश सरकार को विवादों में रहे सिमी एनकाउंट मामले में नोटिस जारी किया है।

अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों ने मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए? दोनों सरकारों को चार सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इस मामले के लिये बनाए गए आयोग का कार्यकाल तीन महीने और बढ़ा दिया था। जस्टिस एस के पाण्डे की अध्यक्षता में बने इस आयोग का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया गया है। अब आयोग को 6 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट देनी है।

सिमी के मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी नृशंस हत्या की है। परिजनों की याचिका पर ही सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्यों न मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए?

Share:

Leave a Comment