enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 100 पुत्रों के पालने से भी अधिक पुण्य मिलता है एक पौध तैयार करने में -कमिश्नर

100 पुत्रों के पालने से भी अधिक पुण्य मिलता है एक पौध तैयार करने में -कमिश्नर

शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)- हरियाली महोत्सव के अवसर पर आज संभागीय मुख्यालय शहडोल स्थित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय विचारपुर में आयुक्त शहडोल संभाग बी.एम.शर्मा एवं कलेक्टर मुकेश शुक्ला की अगुवाई में पौध रोपण का कार्यक्रम हरियाली महोत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के प्रमुख अंग हैं, वेदों में वर्णन मिलता है कि 100 पुत्रों के लालन-पालन से भी ज्यादा पुण्य एक वृक्ष के पालन-पोषण से मिलता है। वृक्षो के बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है, इसलिये प्रत्येक विद्यार्थी आज विद्यालय परिसर में रोपे गये पौध की सुरक्षा की जिम्मेवारी लें तथा अपने गांव, घर तथा परिसर में भी पौध रोपण हेतु सभी को प्रेरित करें। आपने कहा कि मनुष्य एवं जानवर में यही अंतर है कि मनुष्य विचारशील प्राणी है वह सभी निर्णय सोच-विचार कर करता है, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे स्वच्छता का क्षेत्र हो या फिर चाहे पर्यावरण का हो और चाहे शौचालय के उपयोग का हो। हम सबको प्रकृति द्वारा प्रदत्त जलश्रोतों यथा नदी, तालाब, कुओं, बावलियों आदि की सुरक्षा तथा गंदगी से बचाव हेतु भी काम करना चाहिए।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि ज्ञानोदय विद्यालय के परिसर देश के उत्कृष्ट एवं चुनिंदा विद्यालयों से भी अच्छा एवं सुंदर है यहां आने पर विशेष शांति की अनुभूति होती हैं। किसी भी विद्यालय का महत्व तभी है जब वहां की शैक्षणिक गुणवत्ता विद्यार्थियों की परिवरिश उनका शैक्षिक विकास भी उत्कृष्ट हो, इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास किये जायेगें तथा इसे और सुंदर बनाया जायेगा। इस अवसर पर आपने पौध रोपण की महत्ता एवं समाज तथा विद्यार्थियों की सहभागिता पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अतिथि वंदना की प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य द्वारा वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। आयुक्त एवं कलेक्टर ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर विद्यार्थियों से शैक्षणिक एवं व्यवहारिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त एम.पी.बरार, एसडीएम रमेश सिंह, उपायुक्त आदिवासी विकास जे.पी.सरवटे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुधांशु वर्मा, सीईओ जनपद सोहागपुर एम.पी.सिंह, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी चंदेल, आदि सहित विद्यालय स्टॉफ एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा 400 पौध रोपित किये गये जिसमें आम,नीबू, आंवला, जामुन, करंज, नीम, शीशम प्रजाति शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment