रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के दो उपयंत्री पी.के. सिंह उप संभाग मनगवां संभाग रीवा और एन.के. सिंह उपयंत्री तत्कालीन प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी उपसंभाग रीवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इन दोनों अधिकारियों को लोक निर्माण संभाग रीवा में पहरखा से बुसौल मार्ग के निर्माण कार्य में फर्जी माप दर्ज कर भुगतान करने संबंधी गंभीर अनियमितताओं के कारण निलंबित किया गया है।