छिन्दवाड़ा(ईन्यूज़ एमपी)- शहर से लगे ग्राम रानीकामथ में वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी के घर से शेर की खाल बरामद की है। वहीं खाल का सौदा करने आये 2 तस्करों को भी पुलिस ने रँगे हाथ पकड़ा है । शेर की खाल का सौदा 8 लाख रुपयों में होने जा रहा था तभी पुलिस ने ये कार्यवाही की है।