दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- टमाटर की कीमत इन दिनों अासमान छू रही है। ऐसे में सब्जी विक्रेताओं को टमाटर के चोरी होने का डर सताने लगा है। ऐसा ही मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिली, जहां विक्रेताओं ने टमाटर की सुरक्षा के लिए हथियारबंद गार्ड तैनात किया हुआ है। सब्जी बाजार में टमाटर करीब 100 रुपए किलो से अधिक दाम पर बिक रहा है। ऐसे में देश के कई जगहों पर टमाटर चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। दो दिन पहले ही में मुंबई के दहिसर सब्जी मंडी से 300 किलो टमाटर के चोरी होने की भी खबर आई थी। जिसके बाद इंदौर के व्यापारियों ने चोरी के ही डर से सुरक्षाकर्मी लगाने का फैसला लिया है। इस समय टमाटर 2 हजार रुपये प्रति कैरेट के दाम में मिल रहा है, जिसे व्यापारी सब्जी मंडी से लाते हैं। पूरा कारोबार उधार में ही होता है। ऐसे में, चोरी की घटना होने से व्यापारियों में भय का वातावरण पैदा हो गया है।