enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश खण्डवा में 25 सितम्बर को अभंगवाणी

खण्डवा में 25 सितम्बर को अभंगवाणी

भोपाल : मराठी साहित्य अकादमी के संयोजन में खण्डवा के माणिक्य स्मारक वाचनालय में 25 सितम्बर को अभंगवाणी (भजन) होगा। कार्यक्रम में सांसद श्री नंदकिशोर चौहान, महापौर श्री सुभाष कोठारी एवं विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। पं. जितेन्द्र अभिषेकी से गुरुकुल पद्धति द्वारा संस्कारित श्री हेमंत पेंडसे द्वारा अभंगवाणी प्रस्तुत की जायेगी।

Share:

Leave a Comment