पन्ना : अनुसूचित जनजाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास देवराभापतपुर अधीक्षक कालीचरण पाण्डेय को जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण भागर्वेन्द्र सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अजयगढ रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला देवराभापतपुर राजकुमार कोंदर को आगामी आदेश तक छात्रावास अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार छात्रावास के छात्र नीरज अहिरवार ने अधीक्षक श्री पाण्डेय द्वारा उसे डण्डे से बर्बरतापूर्वक पीटने की शिकायत एसडीएम अजयगढ को की थी। एसडीएम अजयगढ द्वारा जांच कराए जाने पर इसे प्रथम दृष्टया सही पाया गया। उनके प्रतिवेदन के आधार पर श्री पाण्डेय को अनुशासनहीनता के कारण निलंबित किया गया।