भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि किसानों, सरदार सरोवर विस्थापितों के साथ ही जनहित के हर मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा और सरकार से जवाब मांगा जाएगा। किसानों के मामले में सरकार से सदन की कार्यवाही रोक कर चर्चा करवाने का आग्रह किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद बताया कि किसान का मुद्दा सर्वोच्चता पर है और प्रदेश में मंदसौर जिले के पिपल्या मंडी में हुए गोलीकांड और आत्महत्या कर रहे किसानों के मामले में सरकार से जवाब मांगा जाएगा। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि हजारों लोग सरकार की लापरवाही, उदासीनता और उपेक्षा के चलते 31 जुलाई को अपने घर जमीन से बेघर हो जाएंगे। अभी तक उनके विस्थापन का कोई माकूल इंतजाम सरकार ने नहीं किया। इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे अनेक मुद्दे हैं जो इस सरकार के जन विरोधी चेहरे और भ्रष्टाचार को बेनकाब करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मुद्दे विधानसभा में उठाए जाएंगे।