(ईन्यूज़ एमपी)-आपने अक्सर देखा व महसूस किया होगा कि जब कुछ गड़बड़ होने वाला होता है, उसका आभास हमें पहले से ही जाता है| उसी तरह से जब ही हमारी तबीयत ख़राब होने वाली होती है तो हमारा शरीर हमें संकेत देना शुरू कर देता है| जैसे- बदन दर्द, जुखाम, सर दर्द. वैसे ही अगर हम आपसे कहें कि हार्ट अटैक आने से पहले ही आपका शरीर आपको संकेत देने लगता है| तो ये पढ़ कर आपको जरुर हैरानी जरुर होगी, मगर ये बात सच है. आज हम आपको कुछ ऐसे ऐसे लक्षण के बारें में बताएंगे जिसको देखते ही आप को आभास हो जाएगा कि हार्ट अटैक आने वाला है| हार्ट अटैक के लक्षण शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द शुरू हो जाता है| छाती में जकड़न महसूस होना भी हार्ट अटैक आने का मुख्य लक्षण हो सकता है| अक्सर सर्दी जुखाम के समय सांस लेने में तकलीफ होने लगती है| हम इसे मामूली समझकर नजरंदाज कर देते हैं|लेकिन कहीं न कहीं ये हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं| ख़राब खान-पान के चलते पाचन तंत्र से जुड़ी कई परेशानी का सामना करना पड़ता है| यह भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। ऑफिस के काम से अक्सर तनाव, चिंता और घबराहट महसूस होती है. इस घबराहट का सीधा असर हार्ट पर पड़ता है|