ग्वालियर : डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टर भी डेंगू का शिकार बनने लगे हैं। कमलाराजा चिकित्सालय में पदस्थ डॉ.रिचा अंबे (पीडियाट्रिशन) का भी डेंगू टेस्ट पॉजिटिव निकला है। डॉ.रिचा अंबे के अलावा ग्वालियर में 4 और मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शिवपुरी में 16 मरीजों सहित आसपास के अन्य जिलों से कुल 31 मरीज और मिले हैं। जानकारी के अनुसार डॉ रिचा अंबे जेएएच के आवासीय परिसर में ही निवासरत हैं। डॉ.रिचा के पति डॉ.रवि अंबे भी जेएचए में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। डेंगू मरीजों की सोमवार को आई रिपोर्ट में डॉ.रिचा अंबे का नाम देख यहां के डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉ.रिचा अंबे फिलहाल घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहीं हैं। जेएएच में 141 जगह मिले थे डेंगू लार्वा पिछले दिनों मलेरिया विभाग ने 1 से 4 सितंबर के बीच पूरे जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में एंटी डेंगू लार्वा सर्वे किया था। इस सर्वे में कुल 513 कूलर,पानी के कंटेनरों की जांच की गई थी। जांच में 141स्थान पर डेंगू लार्वा पाया गया था। मलेरिया विभाग ने यहां 49 कूलरों व पानी के कंटनरों में से पानी खाली न करा पाने पर टैमोफॉस दवा भी डाली थी। जांच में हर तीसरे मरीज को रोग की पुष्टि सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गजराराजा मेडिकल कॉलेज में विगत दिवस 99 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सैंपलों की जांच में कुल 36 का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इन पीड़ितों में ग्वालियर के 5, शिवपुरी के 16, टीकमगढ़ के 7, भिंड, दतिया व उत्तरप्रदेश के 2-2, मुरैना व श्योपुर में 1-1 मरीज डेंगू का पाया गया है। ग्वालियर के डेंगू पीड़ित स्वाति उम्र 22 वर्ष निवासी सिटी सेंटर, दुष्यंत सिंह चौहान 17 वर्ष निवासी गुढ़ा-गुड़ी का नाका, लव्यांश 6 वर्ष निवासी वीरपुर बाग की पहाड़ी, डॉ.रिचा अम्बे 35 वर्ष निवासी जेएएच कैंपस, हरपाल 22 वर्ष निवासी कंपू। ग्वालियर में कुल 39 ग्वालियर में सबसे पहला मरीज 1 जुलाई को मिला था। तब से अब तक जिले में 39 को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अंचल के आसपास के जिलों में 166 मरीज सामने आए हैं। डेंगू के संदेह में अब तक जीआरएमसी की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 803 मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है। - See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/gwalior-the-doctor-who-treated-the-catch-dengue-36-were-new-patients-483682#sthash.MfkPo3Il.dpuf