enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पद्माकर स्मृति समारोह 22 सितम्बर को सागर में

पद्माकर स्मृति समारोह 22 सितम्बर को सागर में

भोपाल : पद्माकर स्मृति समारोह 22 सितम्बर को सागर में होगा। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का यह आयोजन डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में होगा। समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. तिवारी होंगे। अध्यक्षता डॉ. श्यामसुंदर दुबे करेंगे।

समारोह की शुरूआत सागर के चकराघाट स्थित पद्माकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ होगी। दूसरे सत्र में डॉ. सुरेश आचार्य (सागर), डॉ. आनंद त्रिपाठी (सागर), डॉ. मंजु तिवारी (भोपाल) एवं श्री कांति कुमार (सागर) के वक्तव्य होंगे।

तृतीय सत्र में सागर के कवि-साहित्यकार श्री निर्मलचन्द 'निर्मल'', श्री मायूस सागरी, श्री गजाधर सागर, श्री संतोष बरसैंया, डॉ. करुणा ठाकुर, श्री श्याम उपाध्याय, श्री वेदप्रकाश दुबे एवं श्री आशीष ज्योतिषी काव्य-पाठ करेंगे। इस सत्र में मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ. मीना पिम्पालपुरे एवं अध्यक्षता डॉ. सुरेश आचार्य करेंगे।

Share:

Leave a Comment