नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पं. जवाहर लाल नेहरू के बाद पहले भारतीय शासनाध्यक्ष हैं जो 60 साल बाद आयरलैंड की यात्रा पर जा रहे हैं। मोदी ने 23 सितंबर को शुरू हो रही आयरलैंड और अमरीका की यात्रा की जानकारी देते हुए रविवार को कहा कि वह 23 तारीख को आयरलैंड जा रहे हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की आयरलैंड की यात्रा 60 साल बाद हो रही है। उनकी वहां आयरलैंड के ताओसीच (प्रधानमंत्री) एंडा कैनी से मुलाकात होगी। पं. नेहरू 1949 और 1956 में आयरलैंड गए थे। आयरलैंड के प्रधानमंत्री बेर्ती अहेर्न 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने आए थे। इस प्रकार से दोनों देशों के बीच आकाादी के बाद शीर्ष स्तर पर राजनीतिक संबंध उदासीन रहे हैं। मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत एवं आयरलैंड के बीच आर्थिक संबंध और दोनों देशों के नागरिकों के बीच रिश्ते मकाबूत होंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि आयरलैंड में भारतीय समुदाय से भी उनकी मुलाकात और बातचीत होगी। आयरलैंड में करीब 25 से 30 हकाार प्रवासी भारतीय रहते हैं।