enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आदिवासी वर्ग के उत्कृष्ट खिलाड़ी आज होंगे पुरस्कृत

आदिवासी वर्ग के उत्कृष्ट खिलाड़ी आज होंगे पुरस्कृत

भोपाल : आदिम-जाति, अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह 21 सितम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे होटल पलाश में आदिवासी वर्ग के लगभग 250 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। प्रदेशभर के उत्कृष्ट खिलाड़ी और प्रशिक्षक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

आदिवासी वर्ग के उत्कृष्ट खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2007-08 से खेलकूद, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता की योजना राज्य शासन ने प्रारंभ की है। योजना में राष्ट्रीय-स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले मध्यप्रदेश के आदिवासी वर्ग के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य-स्तर पर पुरस्कार के रूप में प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण-पत्र दिये जाते हैं।

Share:

Leave a Comment