श्योपुर(ईन्यूज़ एमपी)- जिला पंचायत सीईओ ने पद के नशे में चूर होकर 50 साल के होमगार्ड जवान को बंदूक के साथ 10 चक्कर लगाने का आदेश दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार श्योपुर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक बुलायी थी, बैठक खत्म होने के बाद जब सीईओ अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो वहां पर उनका बॉडीगार्ड रामावतार नही था, इस बात से नाराज होकर सीईओ ने होमगार्ड के जवान को कलेक्ट्रेट ग्राउंड के 10 चक्कर लगाने के आदेश दे दिये। गार्ड ग्राउंड के 5 चक्कर में ही गिर गया,तब सीईओ उसे फटकार लगाकर गार्ड को वहीं छोंड़कर अपनी गाड़ी में बैठकर चले गये। इस घटना से होमगार्ड के जवानों ने काफी नाराजगी व्यक्त की है।