enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कार्य में लापरवाही बरतने पर दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त....

कार्य में लापरवाही बरतने पर दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त....

इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- संभागीय संयुक्त संचालक एकीकृत बाल विकास सेवा इंदौर संभाग राजेश मेहरा द्वारा परियोजना सांवेर के आंगनवाड़ी केन्द्र नागपुरा क्रमांक-एक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कु. सलोनी लिम्बा बगैर पूर्व सूचना के कर्तव्य से अनुपस्थित पाई गई। कार्यकर्ता पदस्थ ग्राम में निवास न कर अन्यत्र ग्राम से आना-जाना करती हैं व ग्रामीणों की शिकायत अनुसार प्राय: केन्द्र पर भी उपस्थित नहीं होती हैं जिससे हितग्राही हित लाभ से वंचित हो रहे हैं। अपने कर्तव्य पालन में दोषी पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कु. सलोनी लिम्बा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी हैं।
इसी प्रकार परियोजना महू ग्रामीण क्रमांक-एक में पदस्थ सिमरोल सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामलता मालवीय, केन्द्र जगजीवन ग्राम को कुपोषण प्रबंधन के संबंध में लापरवाही पाये जाने व हितग्राहियों को उनके लाभ से वंचित रखने व अपने पदीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सेवा से पृथक किया गया है।

Share:

Leave a Comment