enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किसानों के लिये खुशखबरी, मानसून सत्र में सरकार कर सकती है ब्याज माफ़ी...

किसानों के लिये खुशखबरी, मानसून सत्र में सरकार कर सकती है ब्याज माफ़ी...

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा के मानसून सत्र में ब्याज माफी योजना की घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय ने सहकारिता विभाग से योजना का मसौदा मांगा है। योजना के तहत करीब पांच लाख किसानों को 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की ब्याज माफी मिल सकती है। योजना का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इन किसानों को जीरो प्रतिशत पर कर्ज के साथ ही बीज और खाद लेने पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलने लगेगी। सूत्रों का कहना है कि मानसून सत्र में सरकार को घेरने विपक्ष का मुख्य हथियार किसान आंदोलन और उनसे जुड़े मुद्दे रहेंगे। मंदसौर गोलीकांड के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई थी लेकिन सदन में फ्रंटफुट पर खेलने की रणनीति बनाई जा रही है।

Share:

Leave a Comment