enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा नासिक कुंभ में अखाड़ा प्रमुखों से भेंटकर उज्जैन सिंहस्थ में पधारने का निमंत्रण

मुख्यमंत्री द्वारा नासिक कुंभ में अखाड़ा प्रमुखों से भेंटकर उज्जैन सिंहस्थ में पधारने का निमंत्रण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नासिक में चल रहे कुंभ में आज विभिन्न अखाड़ा प्रमुखों से सपत्नीक भेंटकर उन्हें अगले वर्ष अप्रेल में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ में पधारने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी से भी भेंटकर उन्हें सिंहस्थ के लिये निमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने निर्वाणी अखाड़ा के महंत धर्मदासजी, निर्मोही अखाड़ा के महंत अयोध्यादासजी, दिगम्बर अखाड़ा के महंत कृष्णदासजी, महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत रवीन्द्र पुरीजी, आनंद अखाड़ा के महंत शंकरानंदजी, निरंजनी अखाड़ा के नरेन्द्र गिरिजी, बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत रघुमुनिजी, नया उदासीन अखाड़ा के महंत जगतार मुनिजी, निर्मल अखाड़ा के महंत कोठारी गोपाल सिंहजी, अटल अखाड़ा के महंत उदय गिरीजी, अग्नि अखाड़ा के अध्यक्ष श्री गोपालानंद जी, आव्हान अखाड़ा के महंत सत्य गिरिजी और जय विजयजी और जूना अखाड़ा के महंत हरि गिरिजी और महामण्डलेश्वर श्री अवधेशानंद गिरिजी से भेंटकर उन्हें उज्जैन सिंहस्थ में पधारने का निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर उज्जैन महापौर सुश्री मीना जोनवाल, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, उज्जैन नगर निगम के पार्षद, कलेक्टर उज्जैन श्री कवीन्द्र कियावत, सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री अविनाश लवानिया, नासिक कलेक्टर श्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह, नासिक मेला अधिकारी श्री महेश पाटिल पूरे समय मुख्यमंत्री के साथ थे।

Share:

Leave a Comment