भोपाल .मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार मतदाता सूची से छूटे हुए युवा 18 से 21 वर्ष की आयु के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का विशेष अभियान जारी है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की थीम कोई भी वोटर छूट न जाये युवा भारतीय मतदाता जिन्हें पहली बार मतदाता बनाना है, पर विशेष फोकस रहेगा। इस अभियान के लिये मतदाता जागरूकता और प्रचार-प्रसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। अभियान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे कर 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के आवेदन प्राप्त करेंगे। साथ ही असंतुलित मतदाता जनसंख्या रेशो व जेण्डर रेशो को संतुलित किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। पात्र मतदाता मोबाइल एप के माध्यम से भी आवेदन दर्ज करा सकते हैं। स्पेशल ड्राईव के अंतर्गत जिले के शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य, स्वीप पार्टनर, कैम्पर एम्बेसडर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी अभियान के दौरान 18-19 व आयु वर्ग के पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किए हैं।