गुना(ईन्यूज़ एमपी)- बाल विकास परियोजना गुना शहरी क्षेत्र गुना के चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी की गई है। इनमें से कर्नल ढिल्लनमार्ग के वार्ड क्रमांक 35 हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में सोनम भिलवारे एवं कोलहूपुरा के वार्ड क्रमांक 6 हेतु आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में ममता जाटव का चयन हुआ है। इस सूची के संबंध में उक्त कार्यालय में 14 जुलाई 2017 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी।