भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया एवं डबरा प्रवास पर रहेंगे। डॉ. मिश्र दतिया जिले के ग्राम गढ़ी में पानी की टंकी एवं नल-जल योजना का भूमि-पूजन करेंगे। डॉ. मिश्र इसके पूर्व दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण संबंधी बैठक में हिस्सा लेंगे। 8 जुलाई को मंत्री डॉ मिश्र दतिया से भोपाल के लिये रवाना होंगे।