भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 8 जुलाई को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना, दावा बैंक रिकवरी प्रीलिटिगेशन प्रकरण, चैक बाउंस कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, लंबित राजस्व एवं सिविल प्रकरण का अधिक से अधिक सख्या में निराकरण किया जायेगा। जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिलेगा।