दतिया(ईन्यूज़एमपी)- वृत्त पर्यवेक्षक के द्वारा 1 जुलाई 2017 को कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया पुष्पा रावत ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता रावबुजुर्ग दो माह से बिना सूचना के सेक्टर बैठक में उपस्थित नहीं हुई है। लगातार दो माह से रावत स्निप की कार्यकर्ता स्तर के प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुई है। श्रीमती रावत मुख्यालय पर निवास न करके दतिया में निवास करती है एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर अनुपस्थित रहती है। आंगनबाड़ी चलो अभियान 15 जून से 30 जून 2017 में आप आंगनबाड़ी केन्द्र पर अनुपस्थित रही एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है। तृत्त पर्यवेक्षक के द्वारा रावत के द्वारा लगातार कार्य में की जा रही लापरवाही एवं निर्देशों का पालन न करने, बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने अपने प्रतिवेदन में पुष्पा रावत की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की अनुशंसा की गई थी। श्रीमती पुष्पा रावत को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्य में सुधार हेतु पर्याप्त अवसर प्रदान किए गए परंतु श्रीमती पुष्पा रावत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-रावबुजुर्ग के कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ और आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन समय पर नहीं किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन नियमित रूप से न करने, मुख्यालय में निवास न करने, बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने एवं कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के कारण मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भोपाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के चयन निर्देशों की बिन्दु-द-01 के तहत् तत्काल प्रभाव से श्रीमती पुष्पा रावत की सेवाएं कार्यालयीन आदेश दतिया दिनांक 3 जुलाई 2017 के द्वारा समाप्त की गई है।