बालाघाट(ईन्यूज़ एमपी)-सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पी के अंगूरे द्वारा विकासखण्ड बिरसा एवं बैहर के भ्रमण के दौरान शालाओं का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शिक्षक शाला से बगैर सक्षम अधिकारी के स्वीकृति के अनुपस्थित पाये गये है। इन अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवह की जा रही है। समन्वयक अंगूरे ने बताया कि 23 जून 2017 को बिरसा विकासखण्ड के भ्रमण में शा.प्रा.शाला साल्हेवाड़ा से बी.एस.धुर्वे, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-03, श्री जगदीश कुमार गभने सहायक अध्यापक एवं शा.मा.शाला साल्हेवाड़ा से आशाराम मेश्राम अध्यापक अनुपस्थित पाये गये थे। इसी प्रकार 16 जून 2017 को विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद षिक्षा केन्द्र बैहर के भ्रमण के दौरान शा.प्रा.शाला परसाटोला बंद पायी गई जिसमें ज्योति खरखाटे, सहायक अध्यापक व जाकीर अली, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-03 अनुपस्थित थे। संबंधितों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है, जिसमें उन्हें 07 दिवस के भीतर कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र बालाघाट में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। जवाब संतोषप्रद न होने के स्थिती में संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेंगी।