रीवा(ईन्यूज़ एमपी)-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में सामूहिक निकाह तथा ईद मिलन समारोह में शामिल हुए। मंत्री श्री शुक्ल ने 9 जोड़ों को शुभ आशीर्वाद देकर सामग्री वितरित की। श्री शुक्ल ने मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनायें देते हुए कहा कि ईद भाईचारे का त्यौहार है। इससे समाज में सौहार्द और आपसी प्रेम बढ़ता है। कार्यक्रम में म.प्र. वफ्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री शौकत मोहम्मद खान और महापौर श्रीमती ममता गुप्ता सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन- उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में कांक्रीट सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर रीवा को ग्रीन रीवा बनाने के लिये वृक्षारोपण के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि रीवा में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिये 10 हजार पक्के मकान बनाये जायेंगे।