enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राज्य शासन का नया ऐलान अब स्वयंसेवी होमगार्ड सैनिकों के देय मानवेतन में होगी वृद्धि...

राज्य शासन का नया ऐलान अब स्वयंसेवी होमगार्ड सैनिकों के देय मानवेतन में होगी वृद्धि...

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-राज्य शासन ने स्वयंसेवी होमगार्ड सैनिकों के देय मानवेतन में वृद्धि की है। यह वृद्धि एक मार्च, 2017 से प्रभावशील होगी।

स्वयंसेवी होमगार्ड में लांस नायक से कम्पनी कमाण्डर तक की रेंज में कार्यरत स्वयंसेवकों को उनकी रैंक में 6 रुपये प्रतिदिन की दर से वृद्धि करते हुए मानवेतन स्वीकृत किया गया है। गृह विभाग के एक मार्च, 2017 के आदेश में मध्यप्रदेश स्वयंसेवी होमगार्ड सैनिकों की राशि 17 हजार 55 रुपये प्रदाय किये जाने की स्वीकृति दी गयी थी। इसमें आंशिक संशोधन करते हुए वर्तमान में देय प्रतिमाह मानवेतन + भोजन राशि 12 हजार 40 के स्थान पर 17 हजार 586 रुपये मानवेतन प्रतिमाह की दर पर स्वीकृत किया गया है। मानवेतन में आरक्षक को न्यूनतम वेतन 5680 + 1900 ग्रेड-पे तथा इस पर देय 132 महँगाई भत्ता की राशि 10 हजार 6 को आधार माना गया है।

Share:

Leave a Comment