भोपाल(ई न्यूज़ एमपी) मध्यप्रदेश में इस साल प्याज की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन ये सरकार और किसानों के लिए आफत बन गई है। दरअसल, प्याज की ज्यादा पैदावार होने की वजह से सरकारी स्टोरेजों और मंड़ीयों में उसे रखने की जगह नहीं है। खुले में प्याज रखी होने के कारण अब वो सड़ रही है। प्याज की उचित कीमतें ना मिलने से किसान आंदोलित और हंगामा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्याज का सड़ना सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। सरकार ने राज्य के दूसरे इलाकों से समर्थन मूल्य पर प्याज खरीद कर प्रदेश के कई जिले में बेचने के लिए भेजी है। लेकिन जरुरत से ज्यादा प्याज की आवक हो जाने के बाद अब खुले में रखी प्याज सड़ने लगी है।