enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनपद पंचायत के सीईओ और सहायक यंत्री को संभाग आयुक्त ने किया निलम्बित...

जनपद पंचायत के सीईओ और सहायक यंत्री को संभाग आयुक्त ने किया निलम्बित...

उज्जैन(ईन्यूज़एमपी)- पदीय दायित्व में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त एमबी ओझा ने जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को निलम्बित कर दिया है। ज्ञातव्य है कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत बिरमावल में कपिल धारा कूप प्रकरण में भुगतान किये बगैर ही बिना भौतिक सीसी या सत्यापन के ऑनलाइन सीसी जारी की गई। इस कारण कार्य की शेष राशि का भुगतान लम्बित रहा।
प्रकरण परीक्षण में पाया गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पदीय दायित्वों में लापरवाही बरती जाकर समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण नहीं किया गया। इस कारण भुगतान लम्बित रहा। इस प्रकार गंभीर उदासीनता बरती गई। निलम्बन अवधि में लक्ष्मणसिंह डिंडोर का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय उज्जैन रहेगा।
इसी प्रकरण में संभागायुक्त द्वारा जनपद पंचायत रतलाम के सहायक यंत्री मनरेगा आरके सोलंकी को भी निलम्बित कर दिया गया है। प्रकरण परीक्षण में उनके द्वारा कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरती जाकर बिल सत्यापन में विलम्ब, बिना भुगतान सीसी जारी की जाने व सहायक लेखा अधिकारी के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को बिल एमआईएस करवाने एवं एफटीओ हेतु अनुरोध नहीं किया जाकर गंभीर लापरवाही की गई है। निलम्बन अवधि में सोलंकी का मुख्यालय भी आयुक्त कार्यालय उज्जैन संभाग रहेगा।

Share:

Leave a Comment