enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाह रोजगार सहायक होंगे अवैतनिक....

स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाह रोजगार सहायक होंगे अवैतनिक....

पन्ना(ईन्यूज़ एमपी)-स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान 4 ग्राम रोजगार सहायकों की ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण की प्रगति शून्य पायी गयी। कई बार निर्देश दिए जाने के उपरांत भी शौचालय निर्माण के कार्य में अतिन्यून अथवा शून्य प्रगति के आधार पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश कुमार मिश्रा ने जनपद पंचायत अजयगढ की ग्राम पंचायत हरनामपुर के रोजगार सहायक नत्थू यादव तथा मकरी के सुशील कुमार द्विवेदी, गुनौर जनपद की पिपरवाह ग्राम पंचायत के मानवेन्द्र सिंह तथा शाहनगर जनपद की फतेहपुर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक जगदीश सिंह का मानदेय माह जून 2017 अवैतनिक कर दिया है। साथ ही संबंधीजनों को आगामी माह में निर्धारित लक्ष्यपूर्ति न करने पर संविदा समाप्ति की कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है

Share:

Leave a Comment