रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- मऊगंज थाना के टडहर के पास सडक हादसे मे छात्र की मौत हो गयी है| छात्र शासकीय स्कूल मऊगंज में ऐडमीशन कराकर घर जा रहा था तभी सडक पार करते समय उसे ट्रक ने कुचल दिया| मृतक छात्र का नाम राजीव लोचन पिता अमर बहादुर पटेल उम्र 15 बर्ष निबासी पटेहरा है| घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसे थाना प्रभारी मऊगंज हरीष दुबे ने मौके पर जाकर खुलवाया तब जाकर आवागमन चालू हो सका|