दतिया। दतिया में आज प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर मिला।जूनियर डॉक्टर अपनी मांगो को लेकर 13 सितम्बर 2015 से आंदोलनरत थे। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री से हुई चर्चा के बाद वह काम पर वापिस आ गए है।स्वास्थ्य मंत्री और जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल की लगभग एक घंटे चर्चा हुई।इस बीच स्वास्थय मंत्री ने जूनियर डॉक्टरों की चर्चा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह भी करवाई। डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल और स्वास्थ्य मंत्री व् मुख्यमंत्री के बीच सोमबार को भोपाल में बैठक होगी । इस बैठक में मांगो की पूर्ति की कार्य योजना तैयार होगी।