enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मोक्षधामों एवं खेल मैदानों के प्रति उदासीन सरपंचों के खिलाफ होगी धारा 40 के तहत कार्रवाई- कलेक्टर

मोक्षधामों एवं खेल मैदानों के प्रति उदासीन सरपंचों के खिलाफ होगी धारा 40 के तहत कार्रवाई- कलेक्टर

गुना(ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्टर राजेश जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद से साफ शब्दों में कहा है कि नये तालाबों के निर्माण एवं पुराने तालाबों की मरम्मत के कार्य में औपचारिकता ना निभाई जाए। अगर इन तालाबों के कार्य में गड़बड़ी होने की शिकायतें मिलीं, तो निर्माण एजेंसी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह बात यहां सम्पन्न हुई जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद एवं अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कैलास वानखेड़े भी उपस्थित थे।
कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने तालाब निर्माण एवं तालाब मरम्मत कार्य की स्थिति की व्हीडियो रिकार्डिंग कराने का सुझाव दिया। इस पर कलेक्टर ने तालाब कार्यों की व्हीडियो रिकार्डिंग कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अगर अभी नए तालाबों का निर्माण और तालाबों के जीर्णाेद्धार का कार्य शुरू नहीं हुआ है, तत्काल इनका कार्य शुरू करा दें। अगर कहीं तालाबों का कार्य अधूरा पड़ा हो, तो उनको जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि तालाबों का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए। इनकी गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत श्रमिकों की कम संख्या होने पर चिन्ता जताते हुए पूछा कि इनकी संख्या क्यों कम हो गई। उन्होंने इनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कपिल धारा योजना के तहत खोदे गए कुओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए इनके कार्यों का जायजा लेने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी जिन कुओं का कार्य शेष पड़ा है, उसको तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने हर गांव में वृक्षारोपण कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए और कहा कि ऐसा कोई गांव नहीं होना चाहिए, जहां अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान वहां पेड़ लगे ना दिखें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को किस्तों की राशि का वितरण कराने एवं आवासों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि उन्हें इस योजना में रिजल्ट चाहिए। उन्होंने कार्यों पर नजर रखने के लिए फील्ड में जाने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मोक्षधामों का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मोक्षधामों का कार्य औपचारिकता समझकर ना किया जाए। इनके लिए अच्छी क्वालिटी की चादर खरीदी जाए तथा उसको व्यवस्थित ढंग से मजबूती से लगवाया जाए। कुछ सरपंचों एवं सचिवों द्वारा इस कार्य में रूचि ना लिए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि जो सरपंच एवं सचिव मोक्षधाम एवं खेल मैदान के निर्माण में रूचि नहीं ले रहे हैं, उनके विरूद्ध धारा 40 के अन्तर्गत कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने खुले में शौच से मुक्ति के कार्यों की धीमी गति पर असंतोष जताया और लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाकर इस कार्य की रफ्तार बढ़ाने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य को पूर्ण कराने में सहयोग देने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए

Share:

Leave a Comment