कटनी(ईन्यूज़ एमपी)- टीएल बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सम-सामायिक गतिविधियों की समीक्षा संबंधित विभाग प्रमुखों से की। उन्होने कृषि विभाग के उपसंचालक को जिले भर में बाजारों में बिक रहे बीजों के नमूने लेकर जांच कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि यदि बीज अमानक स्तर के पाये जायें, तो त्वरित रुप से अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। वहीं नकली बीज पाये जाने पर एफआईआर की कार्यवाही भी की जाये। बीजों की जांच मुस्तैदी से करने की बात भी उन्होने कही। हिदायत देते हुये कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही ना बरतें। किसानों से भी लाईसेन्सी बीज का ही क्रय करने का आव्हान भी कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने किया है। अवैध मैरिज गार्डन्स पर करें कार्यवाही:- टाईम लिमिट की बैठक में नगर निगम आयुक्त को भी कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने शहर में संचालित अवैध मैरिज गार्ड्न्स पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एैसे अवैध गार्डन्स को नियमानुसार सील करने की कार्यवाही करें।