कलेक्टर राहुल जैन द्वारा भितरवार जनपद पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिये प्रभारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भितरवार और पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री जैन ने परियोजना अधिकारी पूर्णिमा शुक्ला से भितरवार के आंगनबाडी केन्द्र क्र.-10 का भवन भाड़ा एक वर्ष से लंबित होने तथा आंगनबाड़ी केन्द्र सिलहा और हरसी में अव्यवस्थाओं के लिये सात दिवस में स्पष्टीकरण चाहा है। उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी का जवाब संतुष्टिकारक न पाए जाने पर उनकी दो वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्रवाई की जायेगी। इसी प्रकार पर्यवेक्षक मती सरोज वर्मा द्वारा अपने सेक्टर मुख्यालय पर न रहने, आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण न करने, आगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रोथ चार्ट पेन्सिल से भरे जाने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नाश्ता वितरण की मॉनीटरिंग न किए जाने को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अंतर्गत पदीय कर्तव्यों की अवहेलना माना गया है| वर्मा को भी अपना जवाब सात दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।