विदिशा(ईन्यूज़ एमपी)- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक आर्य ने शासकीय कार्यो में उदासीनता बरतने पर पांच ग्रामों के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जारी आदेश में उल्लेख है कि लटेरी जनपद पंचायत की चार ग्रामों के सचिवों को निलंबित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत टोकरा के मानकचंद साहू, ग्राम पंचायत महोटी के शाबिर खां, ग्राम पंचायत रूसल्लीसाहू के नंदकिशोर सेन, ग्राम पंचायत सेमरामेघनाद के रईस खां तथा सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रूसल्लीघाट के सचिव पृथ्वीराज यादव शामिल है।