enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जब मंत्री जी ने फ़ोन पर सुनी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें, और किया तत्काल कलेक्टर को फोन....

जब मंत्री जी ने फ़ोन पर सुनी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें, और किया तत्काल कलेक्टर को फोन....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने सी.एम. हेल्पलाइन के चार प्रकरण में आवेदक से फोन पर बात कर उनकी संतुष्टि को जाना। राज्य मंत्री श्री आर्य ने रामकृष्ण जाटव और मुरैना के कालीचरण जोशी से उनके आवेदन के बारे में चर्चा की। इस पर उन्होंने बताया कि उनके जाति प्रमाण-पत्र बनाने का काम समय से हो गया है। श्री आर्य ने आवेदक श्री सचिन बिथुआ से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके परिजन का मृत्यु प्रमाण-पत्र उन्हें प्राप्त हो गया है।

इसी प्रकार राज्य मंत्री ने शिवपुरी के आवेदक श्री मनोज भार्गव से बात की तो पता चला कि वर्ष 2014 में हुए निर्वाचन के समय की ड्यूटी की राशि 9000 उसे प्राप्त हो गयी है। बाकी ढाई-तीन हजार की राशि उसे अभी तक प्राप्त नहीं हुई। इस पर मंत्री ने तत्काल कलेक्टर को फोन पर चर्चा कर सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरण क्रमांक और दिनांक नोट करवाकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि फाइल निकलवाकर परीक्षण करें कि बाबू उन्हें अकारण परेशान तो नहीं कर रहा।

Share:

Leave a Comment