enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहे प्रधान बस सर्विस के मालिक.....

पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहे प्रधान बस सर्विस के मालिक.....

रीवा( ईन्यूज़ एमपी)- वैसे तो जिले मे दिनभर में करीब हजारों यात्री वाहन चलते हैं,जिनमें से ज्यादातर बसें होती हैं| चलने वाली बसों में अगर देखा जाये तो ज्यादातर बसें ओवरलोड ही रहती है लेकिन पुलिस का ध्यान कभी भी उनमें नहीं जाता है|
आज शाम खानापूर्ति के लिये रीवा पुलिस द्वारा PTS चौराहे में चेकिंग लगाई गयी, जिसके कारण रीवा-सीधी मार्ग पर चलने वाली ज्यादातर बसें चेकिंग में फंसी रहीं।| लगाई गयी चेकिंग के कारण इस गर्मी में यात्री घंटों तक बस में फंसे रहे और बस मालिक जुगाड़ में लगे रहे|, इतना ही नही हद तो तब हो गई जब प्रधान बस के मालिक पुलिस के सामने जुगाड़ में गिड़गिड़ाते देखे गये ।

Share:

Leave a Comment