enewsmp.com
Home सियासत पौधरोपण की आड़ में भ्रष्टाचार का वल्र्ड रिकार्ड बनाया भाजपा सरकार ने:-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह....

पौधरोपण की आड़ में भ्रष्टाचार का वल्र्ड रिकार्ड बनाया भाजपा सरकार ने:-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए भाजपा सरकार ने आज जो प्रोपोगंडा किया है वह पूरी तरह फेल रहा। क्योंकि जो पौधे लगाये गये है वे नदी संरक्षण के लिए उपयोगी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मानक पौधे नहीं होने के कारण सरकार ने 700 करोड़ रुपये का जो जष्न मनाया है वह पौधे विशेषज्ञों के अनुसार अगले 6 माह भी जिन्दा नहीं रह पायेंगे। श्री सिंह ने कहा कि फर्जी आंकडे़ जिसके लिए सरकार माहिर है के जरिए पौधारोपण का रिकार्ड तो विवादित है लेकिन यह भ्रष्टाचार का वल्र्ड रिकार्ड जरुर बन गया है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि सरकार के अनुसार 10 लाख लोगों ने पौधारोपण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अनुसार एक आदमी 6500 मिनट में 60 पेड़ लगायेगा। एक पौधा लगाने के लिए कम से कम 10 मिनट की आवष्कता होगी इस तरह 11 घण्टे में 60 पौधे रोप सकेगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या यह संभव है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की जिद ने इस प्रदेश के करोड़ रुपये स्वाहा कर, जो जष्न मनाया है उसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिलो से रिपोर्ट आ रही हैं उसमे कई मैदानी अमला का कहना है कि उन्हें दिए गए टारगेट के अनुसार पौधे ही नही मिले हैं।

Share:

Leave a Comment