enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 23 हजार ग्राम रोजगार सहायक होंगे नियमित:-मंत्री

23 हजार ग्राम रोजगार सहायक होंगे नियमित:-मंत्री

भोपाल:-(ई न्यूज़ एमपी)प्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायकों के नियमिती करण के मांग के मामले में सरकार बिवस हो गई है,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने इनकी माँगो पर सरकार से विमर्श उपरान्त शीघ्र कुछ अहम फैसला लेगी। रोजगार संहायक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान को सफल बनाने में योगदान दिये हैं।उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार अब प्रदेश के 23 हजार ग्राम रोजगार सहायकों को नियमिती कारण को लेकर प्रदेश सरकार बिचार कर रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ कल (सोमबार ) को सी .एम. हाऊस में संगठन की ओर से प्रतिनिधि मंडल की अहम मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें रोजगार संहायक की नियमिती करण पर विचार एवं प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा करेगी।

Share:

Leave a Comment