उमरिया:-(ई न्यूज़ एमपी)जिले के ग्राम निपनिया तहसील नौरोजाबाद की सुखमंती पति भइया लाल बैगा उम्र 53 वर्ष की मृत्यु 21मई 2017 को रात्रि 9 बजे सर्प दंश के कारण मृत्यु होने पर कलेक्टर माल सिंह ने उनके निकटतम वैध वारिस पति भइयालाल बैगा पिता जेठुआ बैगा को चार लाख की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत करते हुए उनके बैंक एकाउंट में भुगतान करने के निर्देश तहसीदार नौरोजाबाद को दिए है।а उक्त स्वीकृत राशि अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ के प्रतिवेदन के आधार पर स्वीकृत की गई है।