भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों मे आज से पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है । वन्य जीव और बाघ की पहचान बनाये कान्हा टायगर रिजर्व आज 1जुलाई से बर्षा काल की समयावधि के लिए पर्यटको के लिए कान्हा का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया गया है। इस बर्षा काल में पार्क प्रशासन वन्य जीवो की सुरक्षा और अन्य कार्यो के लिए आपरेशन मानसून चलाये जाने की कवायत में लगेगा ,व्ही आई पी भ्रमण की भी इसकी एक पहचान है जैसा की इसके नाम में रिजर्व लगा हे उसी माप दण्ड की स्थिति यहाँ बनी रहती है, समाज का कमजोर वर्ग का तबका इसके दर्शन के लिए मायूस ही रहा है। जिले का आम रहवासी कान्हा पार्क घूमने का सपना बुनता है पर यहाँ की हर चीज का महंगा पन उसे अपने ही जिले के विश्व विख्यात कान्हा पार्क घूमने से वंचित रहता है। वही वैधनिक तबका यहाँ जी भर के कान्हा पार्क और कई सितारा होटल मोटलों में अपना वक्त गुजरता है। साथ ही कान्हा के होटल व्यवसाय करने वाले और स्थानीय कुछ लोग जो गाइड बनकर अपनी घर ग्रहस्ती चलाते वे कान्हा पार्क के बर्षा काल में बन्द हो जाने से इस दौरान मुसीबतो का सामना करते है।