रीवा ( ईन्यूज एमपी ) लोकायुक्त रीवा पुलिस अधीक्षक संजीव सिंघा के निर्देश पर फिर आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । जानकारी के मुताबिक पटवारी हल्का डगडौवा को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है । मामले में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के नेतृत्व में लगभग पंद्रह सदस्यीय टीम ने शिकायतकर्ता इंद्रमणि प्रसाद तिवारी निवासी सेमरिया थाना लौर की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी डगडौआ चंद्रशेखर विश्वकर्मा को ग्राम पटेहरा में एक हजार रुपये की रिश्वत लेते धर दबोचा विद्यावारिधि तिवारी की अगुआई में लगभग पंद्रह सदस्यीय टीम में निरीक्षक अरविंद तिवारी, निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा, के अतिरिक्त दो विज्ञप्ति अधिकारी समेत सुभाष पाण्डेय, विपिन त्रिवेदी, सुजीत साकेत, शाहिद खान के साथ अन्य स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।